Dhanbad news: प्रेमी के साथ मोबाइल पर झगड़ा होने के बाद निरसा की एक किशोरी (16 वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के वक्त घर में उसके अलावा कोई नहीं था. उसके पिता मजदूरी करने गये थे. वहीं मां पड़ोस में गयी हुई थी. किशोरी मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में किशोरी ने जहर खा लिया. कुछ देर बाद उसकी मां घर लौटी, तो देखा कि बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. उसने इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को पहले निरसा सीएचसी ले जाया गया. उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर बाद में पिता भी अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों के अनुसार युवती का पेट साफ कर दिया गया है. फिलहाल उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
इधर, प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
धनबाद. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पंचेत स्थित लुचीबाद के रहने वाले रसिक मंडल (24 वर्ष) ने प्रेम प्रसंग में शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच के प्वॉयजन वार्ड में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार रसिक मंडल वहीं की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता है. दोनों प्रेमी- प्रेमिका के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद रसिक ने जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई और उसे निरसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है