Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने अपने अधीनस्थ सभी कॉलेजों और विभागों के शिक्षकों से शोध परियोजना प्रस्ताव आमंत्रित किया है. यह पहल झारखंड काउंसिल ऑन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (जेसीएसटीआइ) की योजना के अंतर्गत हो रही है, जो कि झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है. इसके तहत शिक्षकों को लघु, मध्यम और दीर्घकालिक शोध परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव देने का अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि यह शोध परियोजना शिक्षकों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन का भी हिस्सा होगी. प्रस्ताव दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, जबकि 26 अगस्त को विश्वविद्यालय में प्रस्तुतीकरण होगा. ऑनलाइन सबमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तथा जेसीएसटीआइ, रांची में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है. विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश जेसीएसटीआइ की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

