Dhanbad News: कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा Dhanbad News: कोयलानगर स्थित कम्यूनिटी हॉल में शनिवार को कोयलांचल टैलेंट हंट 2025 के तहत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन में संस्था की अध्यक्ष वंदना घोषाल व सचिव मृत्युंजय उपाध्याय ने किया. इसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया. बच्चों से लेकर युवाओं तक, सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने शास्त्रीय, लोक एवं आधुनिक नृत्य शैलियों में अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम में मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में कलाकारों ने कोयलांचल की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया. दर्शक आयोजन में उत्साहित रहे और हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कोयलांचल क्षेत्र के नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सके. आगे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित हों. जल्द ही विजेताओं की पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है