7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के विरोध के कारण सुशी आउटसोर्सिंग में दूसरे दिन बंद रहा काम

बीसीसीएल बरारी कोलियरी के अधीन संचालित सुशी मेगा आउटसोर्सिंग परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से बरारी बस्ती के घरों में दरार के विरोध ग्रामीणों का आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन जारी रहा.

जोड़ापोखर. बीसीसीएल बरारी कोलियरी के अधीन संचालित सुशी मेगा आउटसोर्सिंग परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से बरारी बस्ती के घरों में दरार के विरोध ग्रामीणों का आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन जारी रहा. ग्रामीणों के विरोध के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी का काम दूसरे दिन बंद रहा. इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आउटसोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग कराने की जिम्मेवारी बीसीसीएल की है. डीजीएमएस की हिदायत के बावजूद परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से बरारी, बागडिगी बस्ती के घरों में दरार पड़ रही है. ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ने से घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. विदित हो कि गुरुवार को सुशी में हैवी ब्लास्टिंग से बरारी बस्ती के घरों में दरार पड़ने से आक्रोशित लोगों ने कंपनी का काम बंद करा दिया है.

ग्रामीणों के समर्थन में 10 कर्मियों ने कंपनी का काम त्यागा : इधर, मुहल्लावासियों के समर्थन में आउटसोर्सिंग परियोजना में कार्यरत 10 कर्मियों ने कंपनी का काम त्याग दिया है. परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ बस्ती के लोग गोलबंद होने लगे हैं. शुक्रवार की सुबह में मस्जिद के समीप लोगों ने बैठक कर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध किया. मस्जिद कमेटी के सदर अलीम अंसारी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन चुनाव आचार संहिता की आड़ में मनमानी ढंग से हैवी ब्लास्टिंग कर रहा है. इससे लोगों को नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें