आजसू के एजेंडे में कुड़मी समुदाय का मुद्दा है. आजसू प्रत्येक समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. हम सरना कोड के भी साथ हैं और कुड़मी समुदाय के विषयों का भी समर्थन करते हैं. यह कहना है आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो का. वह सोमवार को न्यू टाउन हाॅल में आयोजित आजसू पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. समारोह की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने की. आजसू प्रमुख ने कहा कि कोयलांचल में लगातार खनन हादसे हो रहे हैं. वह इन्हें विस्थापितों और मजदूरों का नरसंहार मानते हैं. आजसू ने कोयलांचल के मुद्दों पर लगातार आवाज उठाई है, लेकिन कोल इंडिया और राज्य सरकार चुप बैठी है. कहा कि आजसू पढ़ाई, दवाई और कमाई की लड़ाई शुरू करेगी.
अवैध खनन के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार :
बाद में मीडिया से बातचीत में श्री महतो ने कहा कि झारखंड के कोयला खदानों में मजदूरों की लगातार मौतों को अब नरसंहार कहा जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि केवल नियमों और नीतियों का कागजी तौर पर होना पर्याप्त नहीं है, वास्तविक क्रियान्वयन और मजदूरों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सूर्या हांसदा केस का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में आत्मसमर्पण की नीति लागू की गई, लेकिन इस मामले में न्याय नहीं हुआ. श्री महतो ने न्यायालय और प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की.
कौन-कौन थे मौजूद :
समारोह में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, विनय सिंह, संतोष महतो, संजय मेहता, जिलाध्यक्ष मंटू महतो, जिला प्रभारी अजय सिंह, यशोदा देवी, दीपक महतो, प्रमोद चौरसिया, रतिलाल महतो, सुभाष रवानी, नरेश महतो, गीता देवी, विशाल महतो, सचिन महतो, भास्कर ओझा, वीरेन्द्र निषाद, वीरेन्द्र सिंह, गिरधारी महतो, परमेश्वर महतो, राकेश मंडल, प्रमोद महतो, रामचंद्र राणा, संजय महतो, राकेश गयाली, जीतू पासवान, पप्पू सिंह, कुल्लू चौधरी, शफीक आलम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक : लंबोदर
पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और बीसीसीएल प्रबंधन तथा राज्य सरकार की विफल नीतियों के कारण प्रभावित जनता को उनके हक का लाभ नहीं मिल रहा. आजसू पार्टी इस अन्याय के खिलाफ लगातार संघर्ष करेगी.
झामुमो व कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी की : प्रवीण
केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी की, लेकिन आजसू ने संघर्ष कर अलग राज्य का निर्माण किया. आज कोयलांचल क्षेत्र में विस्थापितों और मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है.युवा व्यवसायी शिवेंद्र सिंह, संजीव सिंह सहित कई ने थामा आजसू का दामन
समारोह में धनबाद के विभिन्न संगठनों से सैकड़ों लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए. श्री महतो ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. समारोह में जिप सदस्य वाणी देवी, जिप सदस्य सुबोध भारती, मुखिया कौशल महतो, भाजपा नेत्री शोभा चौहान, गोपाल महतो, काली राम महतो, सुदर्शन ओझा, विशेश्वर महतो, बलदेव यादव, घनश्याम यादव, अवधेश तिवारी के अलावा युवा व्यवसायी शिवेंद्र सिंह, संजीव सिंह सहित कई ने आजसू का दामन थामा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

