Dhanbad News: लोयाबाद रीजनल स्टोर के समीप सबमर्सिबल पंप डेढ़ माह से खराब पड़ा है. पंप मरम्मत हो कर के आने के बाद पुनः खराब हो गया था. इस बार पंप के टूट जाने की बात कही जा रही है. शनिवार को बोरोहाल से पंप को निकाल कर मरम्मत के लिए भेजा गया है. दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में भी लोगों को पिट वाटर नहीं मिल सकेगा. पिट वाटर नहीं चलने से लोगों में स्थानीय प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है. लोग इसके लिए लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इससे पहले सबमर्सेबल पंप में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप पड़ गयी थी. लोयाबाद पांच नंबर, लोयाबाद दुर्गा मंदिर, कनकनी चार नंबर, पिट खाद सहित अन्य मोहल्ले में पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने से लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में कोलियरी अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि पंप मरम्मत हो कर आने के बाद बोरोहाल में डाल गया, तो नहीं चला. निकालने पर पता चला कि पंप टूट गया है. उस पंप की मरम्मत करायी जा रही है तथा एक दूसरे पंप की व्यवस्था भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

