Dhanbad News : तोपचांची साहोबहियार स्थित संत थॉमस हाइस्कूल में सोमवार को तोपचांची निवासी छात्र प्रिंस यादव की पिटाई उस समय कर दी गयी, जब वह सीबीएसइ 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर निर्गत एडमिट कार्ड में सुधार की मांग को लेकर स्कूल पहुंचा था. आरोप है कि बच्चे के साथ उसके दो परिजनों की भी पिटाई की गयी. उससे तीनों घायल हो गये. प्रिंस ने बताया कि स्कूल से निर्गत एडमिट कार्ड में काफी त्रुटि है, जिसके सुधार को लेकर छात्र तथा परिजन कई दिनों से स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं. सुधार कराने के नाम पर पैसा भी जमा कराया गया. अंत समय में सुधार नहीं हो पाया. विरोध जताने पर पिटाई कर दी गयी. पिटाई के बाद घायलों का इलाज साहोबहियार स्थित सीएचसी में कराया गया. चिकित्सकों ने सीटी स्कैन कराने के लिए घायलों को प्राइवेट जांच केन्द्र भेजा. घायलों ने तोपचांची थाना में आपबीती सुनायी. थानेदार डोमन रजक ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले प्रबंधन ने स्कूल में ताला लगा दिया है. इस संबंध में थानेदार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोविंदपुर पुलिस ने साइबर अपराध में एक युवक को पकड़ा
गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली एसबीआइ के समीप सोमवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पकड़ लिया. पकड़ा गया व्यक्ति कालाडाबर गांव का हाजिम अंसारी है. पुलिस को देखते ही वह भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है