धनबाद.
त्योहार में ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है. धनबाद स्टेशन होकर रांची से गोरखपुर के लिए ट्रेनें चलेगी. इनकी समय सारिणी जारी कर दी गयी है. छठ महापर्व को लेकर 18 अक्तूबर से एक नवंबर तक सप्ताह के हर शनिवार को ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल, 19 अक्तूबर से दो नवंबर तक सप्ताह के हर रविवार को ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर- रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी. 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल रांची से शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी. रात 8.40 बजे धनबाद पहुंचेगी. झाझा, पटना होते हुए गोरखपुर जायेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर- रांची स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह पांच बजे धनबाद पहुंचेगी. रात 9.30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02877 रांची- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रांची से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

