19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : मृत कर्मी के पुत्र को मिला नियोजन, 48 घंटे के बाद उठा शव

Dhanbad News : मृत कर्मी के पुत्र को मिला नियोजन, 48 घंटे के बाद उठा शव

Dhanbad News : बुधवार को एनएस लोदना बिजली घर में करंट से मारे गये कोलकर्मी कुलदीप साव की मौत के बाद हो रहा आंदोलन शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के साथ हुई वार्ता के उपरांत 48 घंटे बाद समाप्त हो गया. इसको लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में यूनियन नेताओं व लोदना एजीएम परवेज आलम, एपीएम डीके सिंह, उपप्रंबधक कार्मिक तारकेश्वर रजक, अभिषेक कुमार की वार्ता में गहमागहमी हुई. नेताओं ने लोदना क्षेत्र का डिस्पैच बाधित करने की चेतावनी दी. उसके बाद प्रबंधन ने वार्ता पर सहमति जतायी. हादसे को फैटल एक्सीडेंट मानते हुए 15 लाख मुआवजा देने व उसके पुत्र शत्रुघ्न साव को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया गया. उसके बाद शव उठाया गया. पूर्व में एक यूनियन के साथ हुए समझौता पत्र को निरस्त कर पुनः समझौता पत्र तैयार किया गया. संयुक्त मोर्चा ने इसको लेकर गुरुवार से कार्यालय के मेन गेट पर शव रखकर आंदोलन शुरू किया था. शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रबंधन व नेताओं के बीच वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल हो गयी, मौके पर संजीत सिंह, बिहारीलाल चौहान, शिव कुमार सिंह, अनिल सिंह, उमाशंकर शाही, सत्येंद्र गुप्ता, सुनील राय, उज्ज्वल कुमार दे, सुरेंद्र पासवान, ललन पासवान, मो सलाउद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र राय, मनोहर सिंह, शहादत अंसारी थे.

घटना की जांच करने पहुंचे डीजीएमएस के डायरेक्टर

: मामले में शुक्रवार की देर शाम डीजीएमएस के डायरेक्टर सोमिया जुलू, डिप्टी डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण, लोदना महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती, प्रबंधक बीके सिन्हा सबस्टेशन पहुंचे. घटना के बारे में फोरमैन व सहकर्मियों से जानकारी ली.

भगतडीह की विवाहिता ने पति व ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

ईस्ट भगतडीह निवासी कमरुद्दीन अंसारी की पुत्री तब्बसुम परवीन ने जामाडोबा के रहने वाले अपने पति रिजवान अंसारी सहित पति के परिजनों पर 10 लाख रुपया दहेज की मांगने व मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत जोड़ापोखर थाना में की है. तब्बसुम ने पुलिस को बताया कि 23 मई 2021 को निकाह हुआ था. हैसियत के अनुसार पिता ने दहेज भी दिया था. पति रिजवान दुबई में काम करते हैं. वहीं से हमारे ससुर कुर्बान अंसारी, सास शहनाज बेगम, ननद रुखसाना परवीन व महजबी परवीन से कह कर 10 लाख रुपये की मांग की. पिता कमरुद्दीन अंसारी ने 27 जनवरी को एक लाख रुपये पति के खाते में जमा किया था. अधिक पैसे नहीं देने पर उन सभी ने मिलकर सात फरवरी को काफी मारपीट की. उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे झरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां से जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. वहीं दूसरी तरफ कुर्बान अंसारी का कहना है कि सारा आरोप बेबुनियाद है. परिजनों को झूठा केस में फंसाया जा रहा है. जोड़ापोखर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

स्कूल के माली की गिरने से मौत

डिगवाडीह के एक प्रतिष्ठित स्कूल के माली राजू कुमार (50) की मौत जामाडोबा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा था. बेहोशी की हालत में जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस पहुंची. परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें