22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद में अब तक 2.5 फीसदी भूमि का हुआ क्रॉप सर्वे

धनबाद समेत राज्य के 12 जिलों में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) की रफ्तार बेहद धीमी है. निदेशालय ने धनबाद जिले को कुल 16,52,471 प्लॉट का सर्वे करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन अब तक केवल 41,331 प्लॉट का ही सर्वे हो सका है.

– लक्ष्य 16.52 लाख प्लॉट, अब तक मात्र 41 हजार का हुआ सर्वे

– निदेशालय ने डीएओ को दिया काम में तेजी लाने का निर्देश

संवाददाता, धनबाद

धनबाद समेत राज्य के 12 जिलों में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) की रफ्तार बेहद धीमी है. निदेशालय ने धनबाद जिले को कुल 16,52,471 प्लॉट का सर्वे करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन अब तक केवल 41,331 प्लॉट का ही सर्वे हो सका है. यानी लक्ष्य का मात्र 2.5 फीसदी ही काम पूरा हुआ है. इससे किसानों में नाराजगी भी है. कृषि निदेशालय ने सभी जिलों में सर्वेयर की नियुक्ति की है. पूरे राज्य में कुल 32,518 सर्वेयर नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन 25 प्लॉट का सर्वे करना है. लेकिन तकनीकी दिक्कत और सुस्त कार्यशैली के कारण उम्मीद के अनुरूप काम नहीं हो पा रहा है. राज्य के 12 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम हो रहा है, उनमें लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, सिमडेगा, गढ़वा, रांची, धनबाद, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, गोड्डा व दुमका शामिल हैं.

विभाग ने दिए तेजी लाने के निर्देश

कृषि निदेशक ने सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों को सर्वे में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विभाग ने संकेत दिया है कि अब सीएससी और निजी एजेंसियों की मदद से काम को रफ्तार दी जाएगी, ताकि किसानों को समय पर इसका लाभ मिल सके.

डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को होगा फायदा

डिजिटल क्रॉप सर्वे पूरा होने पर किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इससे साफ हो जाएगा कि किस इलाके में कौन सी फसल कितनी मात्रा में बोयी जा रही है. किसानों को सरकार की योजनाओं व सब्सिडी का लाभ सीधे मिलेगा और फसल बीमा की प्रक्रिया भी आसान होगी. राहत और मुआवजा तय करने में भी विभाग को सटीक आंकड़े मिल सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel