108 एंबुलेंस के इंतजार में एक मरीज एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी के फर्श पर 18 घंटों तक पड़ा रहा. मधुपुर के बद्री साव नामक मरीज को जिला अस्पताल से एसएनएमएमसीएच भेजा गया था. यहां बुधवार की रात चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स तक पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस का इंतजार मरीज को गंभीर संकट में लाकर खड़ा कर दिया. दरअसल चिकित्सकों द्वारा रिम्स रेफर किये जाने के बाद बद्री साव ने बेड छोड़ दी और 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर पर अपनी बुकिंग करायी. इस दौरान एंबुलेंस के इंतजार में वह इमरजेंसी के फर्श पर पड़ रहे. बुकिंग कराने के घंटों बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. उनके पुत्र रोशन कुमार साव लगातार 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर पर फोन करते रहे. लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. गुरुवार की सुबह काफी मुश्किल से कॉल सेंटर से संपर्क हुआ. दोपहर करीब तीन बजे 108 एंबुलेंस पहुंची और मरीज को रिम्स भेजा गया. परिजनों के अनुसार इस लापरवाही से मरीज की हालत और बिगड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

