धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में लंबे समय से लंबित हृदय रोग विभाग के अब शुरू होने की संभावना है. मेडिसिन विभाग के डॉ विपिन सिन्हा ने करीब आठ वर्षों बाद अस्पताल में योगदान देने की स्वीकृति दी है. वर्तमान में वे डीएम कार्डियोलॉजिस्ट है. उनके योगदान से अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है.आठ वर्ष पहले पढ़ाई के लिए छुट्टी पर गए थे, फिर नहीं दिया योगदान
डॉ विपिन सिन्हा लगभग आठ वर्ष पहले पढ़ाई के लिए छुट्टी पर गए थे. इसके बाद उन्होंने एसएनएमएमसीएच में योगदान नहीं दिया और इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से छुट्टी पर गए चिकित्सकों की जांच शुरू की. एसएनएमएमसीएच से भी ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी गयी थी. अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मुख्यालय के वरीय अधिकारियों ने डॉ विपिन सिन्हा से संपर्क कर उनसे एसएनएमएमसीएच में योगदान देने काे कहा. एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक ने भी डॉ विपिन सिन्हा से योगदान देने का आग्रह किया था. इसके बाद डॉ विपिन सिन्हा ने योगदान देने की लिखित स्वीकृति प्रदान कर दी है.स्वास्थ्य मुख्यालय से स्वीकृति का इंतजार
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अब सिर्फ स्वास्थ्य मुख्यालय से स्वीकृति मिलना बाकी है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, हृदय रोग विभाग औपचारिक रूप से शुरू करने का रास्ता साफ हो जायेगा. इसके बाद मरीजों को नियमित चिकित्सा परामर्श मिलने लगेगी.हृ्दय रोग के मरीजों को मिलेगा लाभ
धनबाद व आसपास के जिलों में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक मरीजों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था. हृदय रोग विभाग शुरू होने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

