10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद कांग्रेस में बदलाव के संकेत, जिला, नगर व प्रखंड कमेटी में जल्द दिखेंगे नये चेहरे !

कांग्रेस के नये प्रभारी की नियुक्ति से बन रहा नया समीकरण, पूर्व आइएएस अधिकारी व अनुशासनप्रिय नेता हैं नये प्रभारी, एक कमेटी में एक ही नेता-कार्यकर्ता को मिलेगी जगह

झारखंड में नये प्रभारी की नियुक्ति के साथ ही धनबाद समेत पूरे प्रदेश कांग्रेस में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. जोड़-घटाव का खेल भी शुरू हो गया है. धनबाद कांग्रेस में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सूचना के मुताबिक धनबाद जिला कमेटी के साथ नगर व प्रखंड कमेटी में भी जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है. कई नये चेहरे व संगठन के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह मिल सकती है. इसके लिए अंदरखाने में तैयारी शुरू हो चुकी है. पुराने व नये कांग्रेसियों का डाटा खंगाला जा रहा है. गौरतलब है कि गुलाम अहमद मीर की जगह कांग्रेस में नये प्रदेश प्रभारी के रूप में के राजू की नियुक्ति की गयी है. इसके बाद से ही धनबाद जिला समेत प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावनाएं जतायी जा रही है. सूचना के मुताबिक कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी श्री राजू पूर्व आइएएस अधिकारी हैं, जो अनुशासनप्रिय नेता हैं. उन्हें जोड़-घटाव की राजनीति के बजाय लक्ष्य निर्धारित कर जमीनी स्तर संगठन के लिए काम करना पसंद है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी के बदलाव का असर जल्द धनबाद समेत पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है.

युवा-महिला, ओबीसी व एससी-एसटी की भागीदारी पर जोर :

नये प्रभारी का संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा, महिला व ओबीसी के साथ-साथ एससी-एसटी की भागीदारी पर जोर है. पेपर के बजाय धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ता इनकी पसंद है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अब एक व्यक्ति पार्टी के किसी एक ही पद पर रह सकते हैं. जबकि वर्तमान में एक ही व्यक्ति पार्टी के कई पदों पर जमे हुए हैं. साथ ही उन्हें हर माह जमीनी स्तर पर काम कर प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी. वार्ड व पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर है.

धनबाद के कई कांग्रेस नेता एक से अधिक पद पर हैं काबिज :

धनबाद जिला कांग्रेस के कई नेता पार्टी के अंदर एक से अधिक पद पर काबिज हैं. कई प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी दो-तीन पदों पर हैं. साथ ही मजदूर संगठनों के भी बड़े पदधारी हैं. साथ ही जिला के भी भी कई पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं. पार्टी के अंदर एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला नहीं चलता. कांग्रेस के अनुषंगी संगठनों की भी यही स्थिति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel