Dhanbad News: हाड़ी जाति विकास मंच के बैनर तले रविवार को बकरी हाट शाखा के वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा हाड़ी की अध्यक्षता में शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नयी शाखा कमेटी गठित की गयी. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश हाड़ी जाति विकास मंच के महासचिव राजू प्रसाद हाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी कुमार हाड़ी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हाड़ी उपस्थित थे. संचालन जिला सचिव बच्चन हरि व जिला सदस्य गौतम हरि ने किया. समारोह में उपस्थित अतिथियों, ग्राम अध्यक्षों व हाड़ी समाज के गण्यमान्य लोगों को अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान नयी कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष दिलीप हाड़ी, सचिव मथुरा हाड़ी, कोषाध्यक्ष अनु हाड़ी सहित अन्य नये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. उन्हें शपथ भी दिलायी गयी. बकरी हाट शाखा कमेटी में दिलीप हाड़ी अध्यक्ष, मथुरा हाड़ी सचिव, अनु हाड़ी कोषाध्यक्ष, शेखर हाड़ी सूचना मंत्री, छोटू हाड़ी सह सूचना मंत्री, सलाहकार समिति सदस्य कैलाश हाड़ी, बिरजू हाड़ी, कारू हाड़ी, मेघू हाड़ी, राजू हाड़ी, निगरानी समिति में बबलू हाड़ी, साजन हाड़ी, सुरेश हाड़ी, श्याम हाड़ी, रमेश हाड़ी, सुंदर हाड़ी शामिल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

