धनबाद.
जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में 28वें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को राधा-कृष्ण का भव्य दरबार सजा. नये वस्त्रों से उनका शृंगार किया गया. 1008 तुलसी पत्र से राधा-कृष्ण की पूजा की गयी. मुख्य यजमान अशोक अरोड़ा और उनकी पत्नी पूजा अरोड़ा ने पूजा मंडप में बिराजने के लिए देवी-देवताओं का आवाहन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 1008 तुलसी पत्र से राधे-कृष्ण की आराधना की गयी. संध्या में 1008 नाम के साथ आहुति दी गयी. महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रीकृष्ण और राधे रानी के जयकारे से मंदिर गूंज उठा.19 को निकलेगी प्रभातफेरी
19 फरवरी को सुबह पांच बजे मंदिर परिसर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. हाथों में मां का निसान लिये भक्त आगे उसके पीछे बैंड-बाजा रहेगा. पूरे रास्ते मां का भजन-कीर्तन होता रहेगा. प्रभातफेरी मंदिर से निकलकर धनसार, शास्त्री नगर, बैंक मोड़, पुराना बाजार, टेंपल रोड, हावड़ा मोटर्स होते हुए मंदिर पहुंचेगी. माता रानी का आवाहन किया जायेगा.
भक्तों से प्रभातफेरी में शामिल होने की अपील
कमेटी ने कोयलांचलवासियों से आग्रह किया है कि वे प्रभातफेरी में शामिल हों. इस बार 1001 निसान उठाये जायेंगे. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोंधी, उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सुरेंद्र ठक्कर, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष दिनेश पुरी, कार्यकारिणी सदस्य रवि गंडोतरा, राकेश रेवाड़ी, कमल किशोर टंडन प्रबंधक ब्रजेश मिश्र,अरुण गुजराल, उप प्रबंधक गौरव अरोड़ा, जगदीश लाल अरोड़ा, ललित बत्ता, जितेंद्र मालाकर, धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र मालाकार, शक्ति मंदिर की पूरी कमेटी, प्रबंधन समिति, सेवादार सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है