Varun Chakaravarthy Player of the Series: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. यह मुकाबला पूरी तरह रन बरसात वाला रहा, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-1 से जीती. मैच के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) अपने प्रदर्शन और सोच को लेकर चर्चा में रहे. उन्होंने बताया कि उनका मकसद हर मैच में विकेट लेना और टीम के लिए असर डालना होता है.
हाई स्कोरिंग मैच का आनंद लेने वाले वरुण
वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि यह मुकाबला सीरीज का सबसे शानदार मैच था. दोनों टीमों ने खुलकर खेल दिखाया और मैदान पर जबरदस्त ऊर्जा नजर आई. वरुण ने माना कि ऐसे मैचों में गेंदबाजों के लिए चुनौती ज्यादा होती है लेकिन उन्हें इसी तरह के मुकाबले पसंद हैं. उनका कहना था कि जब भी उन्हें गेंद मिलती है तो वह विकेट लेने की सोच के साथ उतरते हैं. उनका मानना है कि अगर गेंदबाज खुद पर भरोसा रखे तो रन पड़ने के डर से पीछे हटने की जरूरत नहीं होती.
आक्रामक सोच और टीम का भरोसा
प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) बनने के बाद वरुण ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें साफ भूमिका दी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (Sanju Samson) और अन्य साथी लगातार उनसे बात करते रहते हैं. वरुण ने बताया कि टीम का भरोसा ही उन्हें खुलकर गेंदबाजी करने की हिम्मत देता है. वह हर सीरीज में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. अगर कोई प्रयोग सफल नहीं होता तो वह उस पर दोबारा मेहनत करते हैं और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करते हैं.
परिवार को समर्पित किया पुरस्कार
वरुण चक्रवर्ती ने अपने प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार को अपने परिवार के नाम किया. उन्होंने कहा कि उनके माता पिता और बहन ने हर मुश्किल समय में उनका साथ दिया. घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में परिवार का सहयोग बहुत अहम रहा है. वरुण ने माना कि मैदान पर दिखने वाली सफलता के पीछे घर की मेहनत और भरोसा छुपा होता है. इसलिए यह सम्मान वह अपने परिवार को समर्पित करना चाहते हैं.
आंकड़ों में भी दिखा वरुण का दबदबा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में वरुण का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 22 विकेट लिए हैं और उनका औसत और स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुल 36 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इस सूची में कई दिग्गज स्पिनर शामिल हैं, जो वरुण की निरंतरता को दिखाता है.
भारत का सीरीज पर कब्जा
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को मजबूती दी. हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए. जवाब में क्विंटन डि कॉक की अर्धशतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 201 रन ही बना सका. वरुण और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने 2023 से अपनी आठवीं लगातार टी20 सीरीज जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
इस तरह की क्रिकेट ही… सूर्यकुमार यादव ने सीरीज जीतने के बाद दिया बड़ा बयान
Hardik Pandya के T20I में 2000 रन पूरे, फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय
अफ्रीकन चीतों का भारतीय शेरों ने किया शिकार, हार्दिक-तिलक के दम पर T20I सीरीज किया अपने नाम

