Dhanbad News : पूर्वी टुंडी. प्रखंड की रूपन पंचायत के धानारंगी गांव के एक टोले के लगभग सभी घरों से एक या दो लोग डायरिया से पीड़ित हैं. धानारंगी गांव के डुंगरीटोला में लगभग 20 घर हैं और उस टोले से अब तक 35 लोग डायरिया से पीड़ित पाये गये हैं. मंगलवार को भी गांव से तीन बच्चे व चार वयस्क समेत कुल सात लोगों को इलाज के लिए सीएचसी टुंडी भेजा गया है. कई लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में चल रहा है, जबकि कुछ लोग निजी स्तर से इलाज करा रहे हैं.
भोज से लौटने के बाद फैला संक्रमण :
पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू ने बताया कि गांव के लोग चापाकल का ही पानी पीते हैं, जिससे डायरिया की संभावना कम रहती है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के दो -तीन लोग एक सप्ताह पूर्व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में किसी भोज में गये थे, वहां से उन लोगों के वापस लौटने के बाद गांव में संक्रमण फैला है.मुखिया ने बताया कि कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है. वैसे आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
सीएस ने मरीजों का हाल-चाल लिया :
इधर, सिविल सर्जन एके विश्वकर्मा ने मंगलवार को टुंडी पहुंच कर सभी पीड़ितों का हाल-चाल लिया व इलाज को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.वहीं धानारंगी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ शिवाजी, एमपीडब्ल्यू सुजीत कुमार, उमेश महतो, ज्वाला पासवान, शिबू रजक, जितेंद्र हांसदा, आनंद साव व गांव की स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

