धनबाद.
प्रयागराज से महाकुंभ में पुण्य स्नान कर लौट रहे दुर्गापुर के एक ही परिवार छह समेत सात लोग शुक्रवार की अल सुबह निमियाघाट में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इनमें एक महिला व एक पुरुष की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि दुर्गापुर का परिवार परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था. लौटते समय गिरिडीह के निमियाघाट के पास एसयूवी चला रहे ड्राइवर सूरज वाल्मीकि (45) की आंख लगने से वाहन डिवाइडर में जा कर टकरा कर पलट गया. स्थानीय लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. इलाज के दौरान हालत गंभीर होने की वजह से सुधा राय सेन (73) व शेखर राय सेन (53) को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. वहीं ड्राइवर सूरज व अन्य चार को सामान्य चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है