Dhanbad News : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक प्रमुख पिंकी देवी के कार्यालय में हुई. मौके पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को ग्राम सभा में पारित होने के उपरांत प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा आवेदनों का अनुमोदन को ले जिला स्तरीय समिति को अग्रसारित की गयी. बैठक में प्रमुख पिंकी देवी के अलावा बीडीओ प्रभाष चंद्र दास, मुखिया गणेश चंद्र महतो, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, जिप सदस्य उषा महतो, टीवीओ डॉ प्रेम चन्द्र साहू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जलेश्वर दास, राजेश महतो, विजय रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

