Dhanbad News : डीवीसी मैथन का 40वां ऑल वैली फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रोमांचक रहा. निर्णायक मैच में डीवीसी मैथन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमटीपीएस को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन डीवीसी मैथन की टीम ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट खेल दिखाने वाले सुभाष यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए संजय कुमार सिन्हा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. टूर्नामेंट में संदीप बनर्जी, शैलेश, स्नेहाशीष दास, दिलीप मिंज ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

