Dhanbad News : कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में मंगलवार को किसान सम्मान दिवस पर कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने और किसानों को सरकारी योजनाओं एवं नयी तकनीकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजित किया गया. उद्घाटन डॉ. सीएच पद्मावती (प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान), डॉ. सीएन नीरजा (प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान;), आभा शर्मा, देवाशीष (इंडियन आयरन कॉरपोरेशन), डॉ बीजेंद्र (प्रधान वैज्ञानिक, चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद), डॉ. अनिल कुमार और डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. डॉ. अनिल कुमार ने नई तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों के लाभ के बारे में विस्तार से बताया. डॉ सीएच पद्मावती ने कहा कि आज के समय में कृषि में नवाचार और तकनीकी उन्नति अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन”” और विकसित भारत जी राम जी की जानकारी दी गयी. समारोह के अंत में 50 आदिवासी किसानों को डीआरआर धान, मृदा स्वास्थ्य जांच किट और नेपसेक स्प्रेयर देकर सम्मानित किया गया. सफल बनाने में वैज्ञानिक नवीन कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

