31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसीएल के सात समेत कोल इंडिया के 223 कर्मचारी बने अधिकारी

Dhanbad News: बीसीसीएल से सात का तबादला, मिले 24 नये अधिकारी

Dhanbad News: बीसीसीएल के सात समेत कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित 223 कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारी (माइनिंग) के पद पर पदोन्नति दी गयी है. साथ ही उनकी पदस्थापना भी कर दी गयी है. ये कर्मचारी अब ई-2 ग्रेड में कार्य करेंगे. उन्हें 50,000- 1,60,000 रुपये के वेतनमान व अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा. इस संबंध में कोल इंडिया के अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बीसीसीएल से पदोन्नति पाने वालों में विजय कुमार बारला, राज कुमार लकड़ा, तपन कुमार मांझी, अनिल कुमार, आजाद कुमार दीक्षित व अमित कुमार सिंह का तबादला इसीएल में कर दिया गया है, जबकि अजीत कुमार का एनसीएल में स्थानांतरण किया गया है. वहीं पदोन्नति के बाद इसीएल से विवेक पॉल, राजेश कुमार ठाकुर, साधन चंद्र मिश्रा, सुजीत अखुली, उदय बरन मुखर्जी, हिमाद्री शेखर चट्टोपाध्याय, संतोष कुमार, मलय चंद्र डे, अर्पण चटर्जी, प्रवीण कुमार महतो, विकास कर्मकार, असीम कुमार मंडल, बबलू कुमार महतो, मनी राज, मल्य बनर्जी, नवीन कुमार झा, कंचन कुमार, राजा माजी का तबादला बीसीसीएल में किया गया है. जबकि डब्ल्यूसीएल से सरफराज़ुल हक, मनोज यादव, दिवाकर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार व एमसीएल से अजय कुमार तथा एसइसीएल से अमृत कुमार महतो का तबादला बीसीसीएल में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel