Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के प्रबंधन, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को ‘भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) में करियर के अवसर’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को आरबीआइ की चयन प्रक्रिया, कार्यसंस्कृति तथा करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआइ न केवल देश की वित्तीय धुरी है, बल्कि युवाओं के लिए सुनहरे करियर विकल्प भी उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा कि विशेषकर महिला उम्मीदवारों के लिए यहां कई अवसर हैं. श्री सिंह ने चयन प्रक्रिया, परीक्षा की रूपरेखा और कार्य के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी. इस अवसर पर आरबीआइ से आयीं रश्मि ने भी छात्रों को आरबीआइ में शामिल होने की प्रक्रिया, आवश्यक शैक्षिक योग्यताओं तथा तैयारी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे नियमित अध्ययन और अनुशासन से ही इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं. संगोष्ठी की शुरुआत में वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ नकुल प्रसाद ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होते हैं. संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सत्यनारायण पांडेय ने किया. वहीं, वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार और अजीत कुमार ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ भृगु नंदन सिंह ने किया. इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

