22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News :सिंफर के वैज्ञानिक डॉ एमएस संतोष को मिलेगा एसएमसी ब्रॉन्ज मेडल

डॉ संतोष का शोध कार्य कोयले से कार्बन डेरिवेटिव्स (ग्रेफीन, हार्ड कार्बन, एमएक्सिन्स) के स्केलेबल उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण, पृथक्करण और भंडारण से जुड़ा है.

– स्वच्छ ऊर्जा व हाइड्रोजन तकनीक में योगदान के लिए मिला सम्मान

संवाददाता, धनबाद

सिंफर- डिगवाडीह कैंपस के वैज्ञानिक डॉ एमएस संतोष को सोसाइटी फॉर मटेरियल्स केमिस्ट्री (एसएनसी) की ओर से वर्ष 2025 का ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा. यह सम्मान उन्हें हाइड्रोजन ऊर्जा, एडवांस्ड कार्बन मटेरियल्स व क्लीन-एनर्जी टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए दिया जा रहा है. एसएमसी की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. यह संस्था नियमित रूप से इंटरडिसिप्लिनरी संगोष्ठी व कार्यशालाओं के माध्यम से मटेरियल्स केमिस्ट्री के क्षेत्र में शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देती है. डॉ संतोष का शोध कार्य कोयले से कार्बन डेरिवेटिव्स (ग्रेफीन, हार्ड कार्बन, एमएक्सिन्स) के स्केलेबल उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण, पृथक्करण और भंडारण से जुड़ा है. इनका सीधा संबंध स्वच्छ ऊर्जा और सामरिक मटेरियल सुरक्षा से है. उनकी टीम ने कचरे से मूल्यवान उत्पाद बनाने की परिपत्र अर्थव्यवस्था तकनीक, नवीन सोरबेंट्स/मेम्ब्रेन और इलेक्ट्रोकेमिकल सिस्टम्स जैसे व्यावहारिक समाधान विकसित किया है. यह उपलब्धि न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाले समय में टिकाऊ ऊर्जा समाधान की दिशा में भी अहम भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel