Dhanbad News: राज्य स्तरीय सम्मेलन में झारखंड के सरकारी व निजी स्कूल के छात्र लेंगे हिस्सा Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद के उड़ान द करियर क्लब की ओर से राज्य स्तरीय शैक्षणिक पहल ‘विज्ञान 2025’ सम्मेलन की घोषणा मंगलवार को की गयी. इसका उद्देश्य झारखंड के स्कूलों के छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और सीखने की भावना को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष की थीम सीखने की खुशी का जश्न मनाना रखा गया है. कार्यक्रम में झारखंड के कक्षा छह से 12 तक के छात्र शामिल होंगे, जिन्हें तीन श्रेणियों (छह से आठ), (नौ से 10) व (11–12) में बांटा गया है. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें साइंस फेयर (टीम इवेंट), निबंध लेखन, भाषण (एल्युक्यूशन), पेंटिंग प्रतियोगिता और मैथ्स व साइंस ओलंपियाड शामिल है. प्रत्येक स्कूल से एक छात्र प्रतियोगिता भाग ले सकता है. सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए भागीदारी निःशुल्क रखी गयी है, जबकि निजी स्कूलों के लिए 50 रुपये प्रति प्रतियोगिता तथा साइंस फेयर टीम के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. विज्ञान 2025 का फाइनल राउंड 26 अक्टूबर को होगा. यह आयोजन आइआइटी (आइएसएम) के प्रसिद्ध टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ‘खनन’ के अंतिम दिन होगा. इस अवसर पर राज्यभर से चयनित छात्र अपने नवाचार और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

