प्रथम सूची में 770 बच्चों को किया गया चयनित
संवाददाता, धनबाद
आरटीई के तहत जिले के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल कोटा से होने वाले नामांकन की प्रथम चयन सूची जारी कर दी गयी है. इसमें 770 बच्चों को शामिल किया गया है. इस सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है. अभिभावक बच्चे का रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर ही चेक कर पायेंगे कि उनके बच्चे का चयन हुआ है नहीं. अगर बच्चे का चयन हो गया है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर उस बच्चे की पूरी जानकारी के साथ ही पीडीएफ खुलेगा. जिसका प्रिंट लेकर जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय जाना है, वहां वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी पीडीएफ की कॉपी लेकर संबंधित विद्यालय जाना है. इसके आधार पर बच्चे का नामांकन सुनिश्चित होगा.
वेटिंग लिस्ट दूसरी चयन सूची में आयेगी
जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीई के नोडल पदाधिकारी आयुष कुमार ने बताया कि दूसरी चयन सूची भी तैयार की जायेगी. इसमें वैसे आवेदनों को लिया जायेगा, जो वेटिंग में हैं. वेटिंग नहीं होने पर उन सीटों के लिए फिर से ऑफलाइन आवेदन लिया जायेगा. इसकी तिथि जल्द जारी की जायेगी.
नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरा करने की तैयारी
डीएसई ने बताया कि नामांकन लेने के लिए कोई तिथि तय नहीं की गयी है, जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया करानी है. अभिभावक प्रक्रिया पूरी कर संबंधित स्कूल में जाकर आवेदन ले लें, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके.
सूची में जिनका चयन नहीं हुआ, उनके अभिभावक परेशान
सोमवार को प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद, इसमें जिनका सलेक्शन नहीं हो पाया है या जिनकी सूची अबतक प्रकाशित नहीं हो पायी है, ऐसे अभिभावक परेशान हैं. चयन होने वालों का पीडीएफ आ रहा है. लेकिन जिनका चयन नहीं हुआ है उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लिखा आ रहा है कि आवेदन मान्य हो गया है लेकिन वह वेटिंग में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

