Dhanbad News : बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ पंचायत की लक्ष्मी कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों ने अवधेश कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर 1.80 लाख नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ली. घटना की सूचना पर बलियापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
मुख्य द्वार व अंदर के दरवाजों को तोड़ को घटना को दिया अंजाम :
गृहस्वामी अवधेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उनके घर में सिर्फ उनकी पत्नी थी. परिवार के अन्य लोग बिहार गये हुए थे. सभी के बुधवार को ही लौटने का कार्यक्रम था. मंगलवार की रात उनकी पत्नी को अकेले घर में रहने में डर लगा, तो वह घर का मुख्य दरवाजा बंद कर बगल के पड़ोसी के घर सोने चली गयी. आधी रात के बाद चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजा एवं अंदर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.क्या-क्या सामान गया चोरी :
गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने इस दौरान उनके कमरे के दो आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे एक लाख 80 हजार रुपये नकद एवं सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गये. चोरी गये सामानों में 50 ग्राम की सोने की चेन, 25 ग्राम की अंगूठी, 10 ग्राम का नोज पिन, एक जोड़ा कंगन, एक जोड़ा सोने की बाला, सोने का लॉकेट के अलावा चांदी का प्लेट कटोरा, ग्लास व चम्मच, चांदी की मछली आदि समेत सात लाख की संपत्ति चोरी जाने की बातें कही गयी है. भुक्तभोगी अवधेश कुमार ने इस संबंध में बलियापुर थाना को लिखित शिकायत कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

