Dhanbad News: तिसरा थाना अंतर्गत गोल्डेन पहाड़ी बेलधौड़ा के पास ओबी डंप के पत्थर की चपेट में आने से गोल्डेन पहाड़ी बेलधोड़ा निवासी सीताराम भुईयां के 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार भारती की मौत हो गयी. घटना सोमवार की शाम चार बजे हुई. लोगों ने इसकी सूचना तिसरा थाना को दी. घायल अवस्था में उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद भेजा गया, जहां राजकुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोल्डेन पहाड़ी बेलधौड़ा के पास ओबी डंप के दौरान बड़ा पत्थर नीचे गिर गया. इसकी चपेट में आने से राजकुमार बुरी तरह जख्मी हो गया था. घटना के बाद उसके घर में मातम है.
कतरास मोड़ से बरामद अज्ञात शव की हुई पहचान
झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ चौक के समीप रविवार को गुमटी से बरामद अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. सोमवार को मृतक की पत्नी सुलेखा देवी व बड़ी मां गीता देवी ने शव की पहचान आनंद श्रीवास्तव (38) के रूप में की है. झरिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक का अंतिम संस्कार मोहलबनी घाट पर किया गया. मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि वह रांची सिसई स्थित अपने ससुराल में रहता था. वहीं टोटो चलाता था. दो माह से वह राजबाड़ी रोड झरिया में रहने लगा. 20 फरवरी को उसके चचरे भाई की शादी थी. उसकी मौत कैसे हुई, पता नहीं चल पाया. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी, पुत्र जुग, लड्डू का रो-रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है