संवाददाता, धनबाद,
जिले में शनिवार को बादल छाये रहे, फिर भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बादलों के कारण धूप का असर कम रहा. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. रविवार को भी आसमान में बादल रह सकते है. वहीं सोमवार से बारिश के आसार बन रहे है.23 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान :
अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. तापमान में गिरावट के कारण खुले इलाकों में रात के वक्त हवाओं में नमी महसूस की जा रही है.कल से गिरेगा तापमान :
मौसम विभाग केंद्र की माने, तो मौसम बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट होने वाली है. सोमवार से बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट हो सकती है. इस दौरान चार से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान आने वाले चार दिनों में 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में गर्मी से राहत ही रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है