Dhanbad News: निरसा बाजार दुर्गा मंदिर के समीप पंचायत भवन में शुक्रवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने खाद अनुज्ञप्ति पंजीकरण शिविर लगाया. इसमें निरसा क्षेत्र के कई व्यवसायियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. शिविर में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा फूड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के अधिकारियों ने दुकानदारों का पंजीकरण किया. शिविर में निरसा चेंबर के सचिव राहुल तायल, अखिल गोयल मौजूद थे. इसमें 32 दुकानदारों ने पंजीकरण कराया. अधिकारियों ने कहा कि खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीकरण शिविर के तहत राशन दुकानदारों, होटल, ठेला खोमचे वाले, मटन, चिकन , मछली सहित अन्य दुकानदारों को पंजीकरण अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. मौके पर राहुल पासवान, रवि कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार आदि थे.
झरिया में लगा फूड लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप
झरिया चार नंबर स्थित ताज होटल में शुक्रवार को झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण शिविर (फूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कैंप ) लगाया गया. दर्जनों लोगों ने कैंप का लाभ उठाया. कैंप रवि कुमार वर्मा, राहुल कुमार ,शुभम कुमार सिंह, राहुल कुमार पासवान की देखरेख में लगाया गया. मौके पर झरिया चेंबर अध्यक्ष अमित साहू दीपू, उपाध्यक्ष अरुण साव, उपेंद्र गुप्ता, नवीन केशरी, राजेश श्रीवास्तव, दीपू दत्ता, अविनाश शर्मा, राजेश गुप्ता, राजमली, अरिंदम बनर्जी, थानेश्वर गुप्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है