धनबाद मंडल कारा में सोमवार की देर रात डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान जेल से तीन एंड्राइड मोबाइल, चार्जर, एयर फोन के अलावा खैनी, गुटखा और माचिस व कई आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये. जेल के अन्य वार्डों की भी जांच चल रही है. छापेमारी के दौरान धनबाद के दर्जनों थानेदार के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी और अन्य पुलिस पदाधिकारी पूरे जेल की सघन जांच की.
बंटी-गॉडवीन के वार्ड से जब्त हुआ मोबाइल :
देर रात 10 बजे से 11 बजे तक चली छापेमारी के दौरान टीम जैसे ही मंडल कारा में पहुंची, वैसे ही हड़कंप मच गया. डीसी-एसएसपी ने अलग-अलग टीम बनाकर सघन जांच शुरू की. इस दौरान वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गॉडवीन खान के वार्ड की छापामारी की गयी. इस दौरान सभी बंदी शांत हो गये और सामान छिपाने का प्रयास कर रहे थे. टीम को दोनों के वार्ड के शौचालय की तलाशी ली, तो वहां से तीन एंड्राइड फोन बरामद किया गया. वहीं वार्ड एयर बर्ड और चार्जर मिले है. सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है.महिला वार्डों में भी हुई जांच :
महिला पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने महिला वार्ड में जांच की. इस दौरान सभी महिला बंदियों के सामान की तलाशी ली गयी. खबर लिखे जाने तक यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था.जांच में पता चलेगा किसका है मोबाइल :
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि धनबाद मंडल कारा से मिले मोबाइल व अन्य सामान मामले में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मोबाइल और उसमें लगे सिम कार्ड की जांच के बाद पता चलेगा कि सिम किसने नाम से जारी है. मोबाइल किसका है. तीनों मोबाइल से किन-किन लोगों से बातचीत की गयी है.रंगदारी प्रकरण से तार जोड़ रही है पुलिस :
धनबाद मंडल कारा में तलाशी अभियान के दौरान एक लंबे अंतराल के बाद तीन स्मार्ट फोन बरामद हुई है. ज्यादातर समय छापामारी में खैनी, कैंची जेसे सामग्री ही मिलती रही है. हालांकि, जेल के अंदर स्मार्ट फोन के इस्तेमाल की बातें हमेशा सामने आते रहती है. पुलिस को अंदेशा है कि इन फोनों का इस्तेमाल अपराधी रंगदारी मांगने के लिए कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है