Dhanbad News : धनबाद अपर समाहर्ता विनोद कुमार के निर्देश पर शनिवार बाघमारा अंचल अधिकारी गिरिजानंद किस्कू ने शनिवार को छोटा नगरी पंचायत अंतर्गत गंडुबा मौजा के गैरआबाद खाता 119 एवं 120 के प्लॉट संख्या 723 व 724 (कुल रकबा 52 डिसमिल) पर चल रहे निर्माण कार्य का भौतिक स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने पाया कि उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. अतः उन्होंने अतिक्रमणकारियों को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के निर्माण कार्य रोकने का सख्त निर्देश दिया है. बता दें कि ग्रामीण लाल बिहारी सिंह, गंगाधर सिंह एवं अन्य की शिकायत पर धनबाद अपर समाहर्ता ने स्वयं भौतिक निरीक्षण कर निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिये थे. मौके पर पंसस अमृत रवानी, गंगाधर सिंह, मंगल महतो, रानी देवी, विक्की कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

