Dhanbad News : चिरकुंडा नप में डोर टू डोर कचरा उठाव करने व कचरा निष्पादित करने वाली अधिकृत एजेंसी पायोनियर एमएसडब्लयूएम प्राइवेट लिमिटेड को नप प्रशासन द्वारा ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लगभग एक वर्ष से कंपनी का कार्य नप में पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है और नप प्रशासन के किसी भी पत्राचार का कोई जवाब कंपनी द्वारा नहीं दिये जाने के बाद ब्लैक लिस्टेड करने की कागजी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस एजेंसी के साथ वर्ष 2018 में नप प्रशासन के साथ इकरारनामा हुआ था कि सभी 21 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव किया जायेगा. साथ ही, वार्ड 21 स्थित सुंदरनगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का निर्माण किया जाना था. एजेंसी के साथ नप का 20 वर्ष का इकरारनामा था, लेकिन इकरारनामा के अनुरूप कंपनी ने कोई काम नहीं किया बावजूद नप प्रशासन चुप्पी साधे रहा. वर्ष 2023 में बोर्ड भंग होने से पूर्व हुई बोर्ड की बैठक में भी कार्रवाई करने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर, नप की इओ सह प्रशासक प्रियंका कुमारी ने नगर विकास व आवास विभाग को पत्र लिखकर पायोनियर कंपनी के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए ब्लैक लिस्टेड करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जनवरी माह के अंत तक इस एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर नयी एजेंसी की चयन की प्रक्रिया विभाग के आदेशानुसार शुरू कर दिया जायेगा. कहा कि एजेंसी नहीं रहने के कारण कचरा का उठाव व उसे निष्पादित करने में समस्या सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

