15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: धनबाद जेल में देर रात छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद

Raid In Dhanbad Jail: धनबाद जेल में देर रात छापेमारी हुई है. इस दौरान मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं. डीसी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Raid In Dhanbad Jail: धनबाद, प्रतीक-धनबाद के मंडल कारा (जेल) में जिला प्रशासन ने देर रात छापेमारी की है. डीसी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी जेल पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं.

देर रात की गयी छापेमारी-डीसी

धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि जेल में सोमवार की देर रात छापेमारी की गयी. इस क्रम में तीन मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम पहुंची और जेल में औचक निरीक्षण किया.


धनबाद जेल में कर दी गयी थी अमन सिंह की हत्या, उठे थे सवाल


दिसंबर 2023 में धनबाद मंडल कारा में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हत्यारे (शूटर) अमन सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. तब भी काफी बवाल हुआ था. सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे कि आखिर जेल के अंदर बंदूक कैसे पहुंची? कई जेल के अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई थी. सोमवार की देर रात डीसी की छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल बरामद हुए हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई के वार्ड से मोबाइल बरामद


सूत्र बताते हैं कि धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी और गॉडविन खान के वार्ड से मोबाइल बरामद हुआ है. ये दोनों हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद हैं. गैंगस्टर प्रिंस खान फरार है और दुबई से धनबाद के व्यापारियों से फोन पर रंगदारी मांगता है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel