Dhanbad News: बीसीकेयू की कुजामा शाखा के बैनर तले मधुबन कुजामा बस्ती में शुक्रवार को सभा हुई. मौके पर लोदना प्रबंधन व देवप्रभा आउटसोर्सिंग पर मनमाने ढंग से बस्ती की तरफ उत्खनन व हैवी ब्लास्टिंग का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया. इस दौरान निरसा विधायक व बीसीकेयू महामंत्री अरूप चटर्जी ने कहा कि बीसीसीएल समुचित व्यवस्था के साथ लोगों का स्थायी पुनर्वास करे. लोगों को अस्थायी रूप से हटाना गलत है. प्रबंधन और ठेकेदार बस्ती की तरफ मशीन लगाकर उत्खनन कर रही है, जो गैरकानूनी है.
तो जाम किया जायेगा आउटसोर्सिंग
कहा कि लोगों का स्थायी पुनर्वास किये बगैर यहां उत्खनन नहीं करने दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो आउटसोर्सिंग का चक्का भी जाम किया जायेगा. 25 अप्रैल को एरिया नौ व 10 का चक्का जाम करने का आह्वान किया. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, नागरिक मंच के नागेश्वर पासवान, माले के सपन पासवान, सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, सत्येंद्र चौहान, पवन कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, विशाल गुप्ता, जमुना भैया, राधा देवी, श्वेता कुमारी, गौरी देवी, रेणु कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

