Dhanbad News : बीसीसीएल प्रबंधन ने अग्नि-प्रभावित बांसजोड़ा छह व 12 नंबर श्रमिक मोहल्ला में रह रहे लोगों को हटाना शुरू कर दिया. बीसीसीएल प्रबंधन ने पहले फेज में 77 कर्मियों का कार्मिक नगर धनबाद में आवास आवंटित कर यहां के आवासों को खाली करने का आदेश दिया है. इससे कर्मियों में खलबली मच गयी. इस मोहल्ले में 103 बीसीसीएलकर्मी, 83 गैरबीसीसीएल कर्मी बीसीसीएल क्वार्टर में तथा 152 लोग कंपनी की जमीन पर आवास बना कर रह रहे हैं. यहां एक मंदिर, एक सरकारी व दो गैर सरकारी विद्यालय हैं. यह इलाका पूरी तरह से असुरक्षित हो चुका है. लोग जान जोखिम में डाल कर यहां रहने को विवश हैं.
डेंजर जोन में है मोहल्ला
केंद्रीय व राज्य कोयला मंत्री इस अग्नि-प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जायजा ले चुके हैं. लोगों को सुरक्षित पुनर्वास का आश्वासन भी मिला था. पहले फेज में बीसीसीएल कर्मियों को इसके बाद गैरबीसीसीएल कर्मियों को यहां से हटाने का कार्य किया जायेगा. यहां पर जमीन के नीचे कोयले में आग लगी हुई है. जगह-जगह धुआं निकलता दिखता है. जिस मार्ग पर आवागमन होता है, उस पर भी दरारें हैं. वातावरण में कोयला जलने से निकलने वाली गैस की महक आम से लेकर खास तक तक परेशान है. लोग जान हथेली पर लेकर रह रहे हैं. पुनर्वास नहीं होने से यहां के लोगों की निगाहों में बेबसी दिखती है, घनी आबादी वाली इन बस्तियों में जमीन के ऊपर से ही कुछ जगह आग दिखती है.“पहले फेज में 77 बीसीसीएल कर्मियों को यहां से हटाया जा रहा है. बाकी बचे कर्मियों को भी दूसरी जगहों पर आवास दिया जायेगा. इसके बाद गैरकर्मियों का दूसरी जगह पर पुनर्वासित किया जायेगा.”
मंतोष कुंडू,
परियोजना पदाधिकारी, बांसजोड़ाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है