Dhanbad News : राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा निर्देशित कार्यक्रम आइसीटी चैंपियनशिप झारखंड शिक्षा महोत्सव 2025 का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को किया गया. विद्यालय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमुख आनंद महतो, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, बीइइओ सहदेव महतो, बीपीओ रिंकी कौर, प्रखंड एमआइएस निखिलेश दत्त सिंह द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो कि यह आयोजन प्रखंड स्थित सभी उच्च विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया था. 23 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की गयी कक्षा नौ से 12 के बीच पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मौके पर शिक्षक कनक कांति मेहता, विवेक कुमार, राजेश गोप, मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

