9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस के कहने पर ठेकेदार के घर दुबारा फायरिंग करने गये थे अयान व अरमान

सरायढेला पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को भेजा जेल, अपसार उर्फ हामिद संभाल रहा है प्रिंस का धनबाद में रंगदारी का कारोबार

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सरायढेला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये प्रिंस के दो गुर्गे भूली आजाद नगर निवासी अयान अंसारी उर्फ आयान शेख उर्फ डोरीमोन व इमामबाड़ा भूली के अरमान खान उर्फ अरमान पटियाला को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को स्टीलगेट से कोयला नगर जाने वाले रास्ते में सरायढेला थाना प्रभारी फगुनी पासवान के नेतृत्व में लगायी गयी चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. उनके पास से सरायढेला पुलिस ने देसी कट्टा, आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस व एक एप्पल कंपनी का मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में दोनों ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा बताया. उसके कहने पर ही कुसुम विहार के ठेकेदार के घर गोली चलाने की नियत से दोनों जा रहे थे.

25 अप्रैल को भी इन दोनों ने ही ठेकेदार के घर पर की थी फायरिंग :

पूछताछ में अयान अंसारी व अरमान खान ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की शाम कुसुम विहार निवासी ठेकेदार के घर के बाहर उन्होंने ही हवाई फायरिंग की थी. फायरिंग की घटना के बाद वे स्टीलगेट, रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन, नया बाजार होते हुए भूली चले गये थे. इन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में उसकी मुलाकात अपसार उर्फ सुभान हमीद से हुई थी. वह पहले से प्रिंस के गिरोह का सदस्य है. प्रिंस खान के लिए फिरौती वसूलने, रकम को प्रिंस तक पहुंचाने एवं नये लड़कों को गिरोह में शामिल करने का सारा कारोबार वह संभालता है. जमीन के कारोबार के क्रम में उसकी मुलाकात अपसार से हुई थी. प्रिंस के कहने पर अपसार उर्फ सुभान ने संजय पर गोली चलवाई थी. काम के एवज में प्रिंस खान ने दो लाख रुपए देने को बोला था. पहले 40 हजार दिया , एक लाख 60 हजार रुपया काम पूरा होने पर देने की बात हुई थी. 40 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए उसने आसिफ उर्फ रिहान को दे दिया था और काम होने पर एक लाख देने की बात उससे कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें