प्रभात खबर की तरफ से 11 मार्च को अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम मंगलवार को कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में शाम छह बजे से आयोजित होगा. इसमें चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा. आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रही महिला चिकित्सकों को प्रोत्साहित करना है. सम्मान समारोह के बाद हास्य कलाकारों की महफिल सजेगी. हास्य कलाकार वीआइपी व सत्यपाल की जोड़ी खूब धमाल मचायेगी. कार्यक्रम में पास से होगी एंट्री : कार्यक्रम में पास से एंट्री होगी. प्रभात खबर कार्यालय के मुख्य गेट पर पाठकों के लिए इंट्री पास उपलब्ध रहेगा. कोई भी पाठक कार्यालय अविध में आ कर पास ले सकते हैं. किसी तरह की जानकारी के लिए 7903850831 पर कॉल कर सकते हैं. कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारियां प्रभात खबर के आगामी अंकों में प्रकाशित की जायेंगी.
प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह के स्पांसर :
टाइटल स्पांसर 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज, मेन स्पांसर सेनको गोल्ड, पावर्ड बाई गोल एजुकेशन सर्विस प्रा लि, न्यू श्री राम कुंज, हेल्थ पार्टनर एसजेएएस सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल व अलकारी देवी हॉस्पीटल.अपनी अदाकारी से धनबाद को गुदगुदायेंगे वीआइपी व सत्यपाल :
अपराजिता सम्मान समारोह में लोगों के मनोरंजन के लिए हास्य कलाकार भी धनबाद आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार सह स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी अभिनेता विजय ईश्वर लाल पवार उर्फ वीआइपी व हास्य कलाकार सत्यपाल अपनी अदाकारी से धनबादवासियों को खूब गुदगुदायेंगे. वीआइपी कई टीवी शो में काम किये है. हास्य कलाकार सत्यपाल भी कई टीवी शो में काम कर चुके हैं. वह स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ टीवी अभिनेता भी हैं. टीवी शो सबसे फन्नी कौन, मोटू-पतलू, मैडम सर, भावना को समझो, एफआइआर, गुटूर गू, हंसी का तड़का आदि शो में काम कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है