10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : तीन स्तर पर पुलिसिंग, फिर भी चोरों पर जोर नहीं

धनबाद की चोरी की घटनाएं सबसे अधिक बंद घरों में होती है. बाद में पड़ोसी या कोई और फोन कर गृहस्वामी को चोरी की जानकारी देता है. रविवार की रात को ही हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले अनुजय कुमार के बंद घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी हो गयी.

धनबाद : आम जनता की सुरक्षा के लिए एक तरफ पुलिस तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की बात कर रही है, लेकिन सभी वादे उस समय खोखले दिखते हैं, जब उनका चोरों पर जोर नहीं चलता. धनबाद में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि एक साल में 1300 चोरी की घटनाएं दर्ज की गयी है. इसमें 210 चोरी की घटनाएं घरों में हुई. साथ ही दुकान, स्टोर, कोलियरी के गोदाम व अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाएं आम हैं. बाइक चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं. कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जो पुलिस तक नहीं पहुंचती है. हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि एक ही दिन में पांच से छह जगहों पर चोरी की घटनाएं हो रही है. इतने के बावजूद चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं.

बंद घरों पर होती है चोरों की नजर : धनबाद की चोरी की घटनाएं सबसे अधिक बंद घरों में होती है. बाद में पड़ोसी या कोई और फोन कर गृहस्वामी को चोरी की जानकारी देता है. रविवार की रात को ही हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले अनुजय कुमार केबंद घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. उनके घर के किरायेदार राज कुमार भट्टाचार्य को भी चोरों ने निशाना बनाया और दो लाख की संपत्ति ले गये. ऐसे में सवाल उठता है कि बंद घरों की जानकारी चोरों को कैसे मिल जाती है. इसमें साफ तौर पर पुलिस की लापरवाही दिखती है. सबको पता है कि चोरी की घटनाओं में लोकल लिंक होता है. फिर भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पाती है.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : पहले स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बीट पुलिसिंग की है. इसमें चार-चार थाना को रखा गया है. सभी एक एक कर सभी थाना क्षेत्र में रात में पेट्रोलिंग करते हैं और गश्ती से लेकर ओडी ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों की जांच करते हैं. दूसरे स्तर पर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होती है. वह स्वयं पूरे क्षेत्र का दिन व रात में पेट्रोलिंग करते हैं और अपने सूत्र के माध्यम कई घटनाओं को रोकने के लिए काम करते हैं. तीसरे स्तर पर जिम्मेवारी गश्ती, पेट्रोलिंग पार्टी व टाइगर जवान की है. वह क्षेत्र में घूमते हैं. यदि कहीं कोई घटना होती है, तो वह तुरंत पहुंचते हैं. घटना के पहले की सूचना उन्हें रखनी है.

हाल के दिनों हुई चोरी की घटनाएं

एक फरवरी : भूली के श्याम नगर स्थित दीपमाला डेकोरेटर में चोरी.नौ फरवरी : सराढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में चोरी.

13 फरवरी : अलकडीहा ओपी के जयराम पुर कोलियरी में चोरी.15 फरवरी : कालूबथान ओपी के निकट पावर ग्रीड के सामान की चोरी.

15 फरवरी : हीरापुर हटिया के निकट कृष्णा ज्वेलर्स में चोरी.18 फरवरी : धनबाद के विशुनपुर बस्ती में रहने वाले रंजीत गोस्वामी के घर चोरी.

25 फरवरी : हाउसिंग कॉलोनी स्थित अनुजय कुमार के घर व उनके किरायेदार राज कुमार भट्टाचार्य के घर चोरी, हीरापुर बिनोद नगर निवासी के घर चोरी, पूजा टॉकीज स्थित साईं मंदिर की दान पेटी से चोरी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel