राजगंज पेट्रोल पंप में मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने भूली से एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि फायरिंग की घटना में भूली निवासी गौरव की संलिप्तता है और उसके सहारे पुलिस अन्य अपराधियों तक पहुंचने की फिराक में है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भूली के धारजोड़ी निवासी गौरव इस कांड में शामिल हो सकता है. इसके बाद पुलिस उसे उठा कर राजगंज ले गयी है. वहां उससे पूछताछ चल रही है. जानकारी के अनुसार गौरव ने पुलिस को कई तरह की जानकारी दी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. पुलिस ने यह भी नहीं बता रही है कि इस घटना में उसकी संलिप्तता है या नहीं.
कई स्थानों पर हुई छापेमारी :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में प्रिंस खान व मेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इस घटना को अंजाम देने वाले बाहरी नहीं है. सभी धनबाद के रहने वाले है. इसे लेकर बुधवार की देर रात वासेपुर, पांडरपाला, भूली और गोविंदपुर के आसपास क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कुछ और लोगों की उठाने की बात कह रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

