Dhanbad News :अनवित हेल्थकेयर हॉस्पिटल में प्रसूता गीता देवी का शव मंगलवार की रात 2.30 बजे पुलिस ने बलपूर्वक अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां दंडाधिकारी की देखरेख में प्रसूता का पोस्टमार्टम किया गया. अस्पताल से शव हटाने के बाद अस्पताल प्रबंधन सीओ, तोपचांची इंस्पेक्टर एवं बाघमारा थाना प्रभारी की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया. रात 11.30 बजे सड़क जाम हटा कर आक्रोशित लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गये थे. मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने से रोक दिया. विरोध को देखते हुए पुलिस लौट गयी, लेकिन रात के अंतिम प्रहर में स्थिति सामान्य होने पर पुलिस दुबारा पहुंची, और शव को कब्जे में कर लिया. इस लोगों द्वारा देर रात तक टायर जलाकर सड़क जाम जारी रखने एवं विरोध के चलते पुलिस को अस्पताल से शव हटाने में 20 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
अभिरक्षा में लिये गये अस्पताल संचालक को पुलिस ने छोड़ा
दिनभर चले लोगों विरोध व आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने अस्पताल संचालक को तीन- चार घंटे तक अपनी अभिरक्षा में रखा. रात 12 बजे उसे सुरक्षित छोड़ दिया. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि पुलिस हिरासत में नहीं लिया है. स्वेच्छा से बाघमारा थाना गये थे, जहां घंटों भर बैठना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

