Dhanbad News: पार्सल बुक करानेवालों को प्लेटफार्म से ही उठवाना पड़ रहा है सामान
Dhanbad News: संवाददाता, धनबादधनबाद स्टेशन पर ट्रेनों से उतार कर पार्सल प्लेटफॉर्म पर रख दिया जा रहा है. इसके कारण आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर देखने को मिला. दोपहर में करीब दो बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ के समीप से लेकर हावड़ा छोर तक में अलग-अलग जगहों पर पार्सल शेड के नीचे रखा हुआ रहा, जबकि नियम है पार्सल आने के बाद उसे प्लेटफॉर्म से गोदाम में रखा जाना चाहिए था. इसका पूरा काम निजी एजेंसी कर रही है. लेकिन नियमों का पालन नहीं करते हुए प्लेटफॉर्म पर ही पार्सल को छोड़ दिया जा रहा है. सामान लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, तो उन्हें प्लेटफॉर्म से सामान उठवाना पड़ रहा है.
त्योहार को लेकर बाहर से आ रहे सामान
त्योहार को लेकर बाहर से हर साल सामान धनबाद के व्यवसायी मंगवाते हैं. अलग-अलग ट्रेनों से सामान आता है. यहां काम करने वाली एजेंसी की जिम्मेवारी होती है कि सामानों को पार्सल के गोदाम में रखा जाये. ताकि प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

