Dhanbad News: चिरकुंडा. चिरकुंडा नप क्षेत्र के नेहरू रोड पर डीवीसी द्वारा अंडरग्राउंड केबल बिछाने को लेकर ड्रिलिंग के दौरान बुधवार की दोपहर चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे चिरकुंडा नगर में जलापूर्ति बाधित है. इससे लोगों में आक्रोश है. नप के सुपरवाइजर ने पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना अधिकारियों को दी. एई अंकित परासर, जेई मनोज कुमार व अन्य कर्मी घटनास्थल पहुंचे और केबलिंग कर रहे एजेंसी के प्रतिनिधि को शीघ्र पाइप की मरम्मत कराने को कहा. एई अंकित परासर ने बताया कि एजेंसी द्वारा पाइप की मरम्मत शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है. इधर, पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अविलंब पाइप को दुरुस्त करने की मांग की है.
ट्रांसफॉर्मर का स्विच जला, सिंदरी कॉलोनी में बिजली गुल, लोगों ने किया प्रदर्शन
निरसा स्थित इसीएल की सिंदरी आवासीय कॉलोनी के ट्रांसफॉर्मर का स्विच जलने से बुधवार की सुबह 10 से कॉलोनी में बिजली गुल है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली गुल रहने से आक्रोशित लोगों ने वार्ड सदस्य मुकुल सिंह व मजदूर संघ के नेता यूके गिरि के नेतृत्व में लोगों ने इसीएल की बराकर इंजीनियरिंग फाउंड्री वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर गुरुवार की शाम प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि प्रबंधन को शिकायत करने के बाद भी बिजली बहाल करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इससे कॉलोनी के लोगों में रोष है. बिजली आपूर्ति ठप होने से जलापूर्ति भी बाधित है.
प्रबंधन ने कहा- कॉलोनी में जल्द बहाल होगी बिजली
इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर का स्विच लगा कर जल्द कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

