11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सुविधाओं के आधार पर पेट्रोल पंपों को दी जायेगी रेटिंग

नियम के लागू करने में अव्यवस्था या शांति भंग की स्थिति आती है, तो इससे निबटने में जिला और पुलिस प्रशासन पंप संचालकों को पूरा सहयोग देगा.

फोटो -प्रतीक

‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ को ले डीटीओ ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक

संवाददाता, धनबाद

डीटीओ कार्यालय में शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें उपायुक्त के निर्देश व सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लिये गये निर्णय ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ पर चर्चा हुई. डीटीओ ने पंप संचालकों से अपील की कि वे बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे दोपहिया चालकों को ईंधन न दें. इस नियम के लागू करने में अव्यवस्था या शांति भंग की स्थिति आती है, तो इससे निबटने में जिला और पुलिस प्रशासन पंप संचालकों को पूरा सहयोग देगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में जिले के सभी पेट्रोल पंपों का सर्वे किया जायेगा. इसमें लाइसेंस, शौचालय की सफाई, मुफ्त हवा जैसी सुविधाओं पर अंक दिये जायेंगे. कुल 100 अंकों के आधार पर पंपों को स्टार रेटिंग दी जायेगी. 90 से 100 अंक पाने वाले पंप को फाइव स्टार, 80 से 90 को फोर स्टार, 70 से 80 को थ्री स्टार, 60 से 70 को टू स्टार व 50 से 60 अंक पाने वाले पंप को सिंगल स्टार रेटिंग दी जायेगी. बैठक में शरद दुधानी, संजीव राणा, बृजेश राय, रितेश सिंह, संतोष ईश्वर, संदीप भसीन, संजय सिंह, नीरज बूबना, संजय मंडल, राजकुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel