विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में “अभिभावक -शिक्षक गोष्ठी ” हुई. इसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) आशीष कुमार व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) अनिल महतो विशेष रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में सहभागिता, विद्यालय के साथ सामंजस्य स्थापित कर बच्चों के क्षमता संवर्धन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि जब आपके बच्चे पढ़ रहे हों, उस समय अभिभावक को कभी भी मोबाइल या टेलीविजन नहीं देखना चाहिए. बल्कि उनके साथ बैठकर कोई किताब या अखबार पढ़ना चाहिए. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल महतो ने प्रोजेक्ट रेल के टॉपर बच्चों की कॉपी को सभी अभिभावकों को देखने और अपने बच्चे के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करने की बात कही.
सात छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित :
गोष्ठी में प्रोजेक्ट रेल (अगस्त माह 2025) के टॉपर व प्रयास कार्यक्रम के आलोक में अगस्त माह में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया. सामान्य वर्ग के वर्ग अष्टम (2024-25) के सात छात्र व छात्राओं को साइकिल दी गयी. विद्यालय प्रधान एनाबेल सुषमा कंडूलना ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संजय कुमार, अंजुला गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, रत्नेश कुमार, प्रीति कुमारी, रमेश त्रिपाठी, रेणु कुमारी, कुमारी पूनम शर्मा, इंदु कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, असर्फी लाल सरोज, मनोज कुमार और छोटी कुमारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

