Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर भूली में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अभिभावक सचिन कुमार ने की. मौके पर सीबीएसइ बोर्ड एवं जेइइ मेन की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य रण सुमन सिंह ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा होती है, अपनी प्रतिभा को पहचाने की आवश्यकता है. छात्र इंजीनियर, डॉक्टर, किसान, सैनिक, खिलाड़ी आदि किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के अनुसार देश की सेवा कर सकते हैं. समारोह में सीबीएसइ 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजश्री वर्मा, शिवानी कुमारी, श्वेता मिश्रा, उजाला कुमारी, अंशु कुमारी, पायल कुमारी, संध्या सिंह, सुप्रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, रवि राज गुप्ता, अनिकेत कुमार, कुणाल कुमार रवानी, राजशेखर, सीबीएसइ 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मुकेश महतो, माही कुमारी, नयन, प्रियांशी, अदिति सहाय, समृद्धि, अनुष्का गुप्ता, रोशनी सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, अदिति कुमारी, एकलव्य कुमार, आकाश कुमार सिंह व जेइइ मेन के लिए प्राची प्रिया, जीत कुमार गुप्ता, शिवानी कुमारी, राहुल मुर्मू, प्रांजल कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य रंजना सिंह, परीक्षा प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता, आचार्य विनोद झा सहित विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है