बीसीसीएल ने अपने सेंट्रल अस्पताल धनबाद में डीएनबी कोर्स में नेत्रविज्ञान को शामिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस कदम से अस्पताल अब पांच प्रमुख विशेषताएं प्रदान करता है, जो इसे सभी कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के बीच सबसे विविध स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाता है. यह जानकारी शुक्रवार को बीसीसीएल प्रबंधन ने अपने सोशल साइट (फेसबुक) पर एक पोस्ट कर दी है. अपने पोस्ट में बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि सेंट्रल अस्पताल धनबाद अब उत्कृष्टता का केंद्र बन गया है. जहां से प्रशिक्षित डॉक्टर अपोलो जैसे शीर्ष अस्पतालों में तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे है. बीसीसीएल की इस पहल से न केवल स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा, बल्कि यह कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों को भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी. इस कदम से बीसीसीएल की स्वास्थ्य सेवा में एक नई दिशा का आगाज होगा. साथ ही यह कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी होगा. बता दें कि सेंट्रल अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, फैमिली मेडिसिन और नेत्र में डीएनबी कोर्स उपलब्ध हैं. इसमें कोल इंडिया के डॉक्टरों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है