Dhanbad News : गोमो स्टेशन परिसर में एक मालगाड़ी के इंजन में शुक्रवार की दोपहर तकनीकी खराबी आने से तीन रेल खंडों पर आधा घंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी चंद्रपुरा की ओर जाने के लिए गोमो स्टेशन परिसर में क्रॉस ओवर पार कर रही थी. इस दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे मेन लाइन, बीएनआर लाइन तथा सीआइसी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. उक्त खराबी को दूर कर मालगाड़ी को दोपहर 1:10 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इस वजह से गोमो में 12818 डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. उससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है