धनबाद.
धनबाद जिले में शराब बंदोबस्ती को लेकर अंतिम दिन बुधवार आबकारी विभाग की ओर से 51 समूहों के लिए ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया की गयी. इस ई-टेंडरिंग में कई कंपनियों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई और किसी गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आयी. जानकारी के अनुसार जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों को मिलाकर 51 समूह बनाये गये थे. इन समूहों में शराब की दुकानों के संचालन का अधिकार देने के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया था. इच्छुक व्यवसायियों को पहले विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना पड़ा, अब 22 अगस्त को दुकान आवंटित किये जायेंगे.51 ग्रुप में 130 कंपोजिट व 24 देसी शराब की दुकानें
सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि धनबाद जिला में 51 ग्रुप में कुल 130 दुकानें हैं. इनमें 106 कंपोजिट दुकानें हैं. कंपोजिट में विदेशी व देसी दोनों तरह की शराब मिलेगी. वहीं 24 देसी शराब की दुकानें रहेंगी. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया डिजिटल मोड में करायी गयी है. इससे ना केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि राजस्व संग्रह में भी इजाफा होगा.
यूपी व नये कारोबारियों की हुई इंट्री
धनबाद में इस बार उत्तर प्रदेश के कई व्यापारी शराब दुकान लेने के लिए इच्छुक दिखे. इसमें सभी बड़ी दुकानों पर यूपी के ग्रुप ने ऑनलाइन आवेदन किया है. कई नये लोग भी पहली बार शराब के कारोबार में इंट्री कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तीन ग्रुप को कुछ ने छह ग्रुप में अपनी रुचि दिखायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

